Facebook Messenger के Secrets Tips को कैसे जाने

Facebook Messenger के Secrets Tips को कैसे जाने

Facebook Messenger Secret Tips को आज इस पोस्ट में बताने जा रहे है | वैसे फेसबुक मैसेंजर app को लगभग सभी फेसबुक उपयोगकर्ता प्रयोग करते है  और हम दावा करते है की आप मैसेंजर के बारे में कुछ टिप्स को नहीं जानते होंगे | आपके क्या विचार है , चलिए जानते है |

1. बिना फ्रेंड्स हुए मेसेज से बाते कीजिये 

ऐसा होता है की कोई आपके फेसबुक प्रोफाइल को देखकर सीधा आपको मेसेज कर देता है और आप उसके फ्रेंड ना होने के चलते उसका मेसेज सीधे इनबॉक्स में नहीं पाते है | ऐसे में आप उनके मेसेज को सीधे सीधे नहीं जान सकते है | आपको ऐसे मेसेज मैसेंजर में Request Message के रूप में मिल जायेंगे |



आप चाहे तो फेसबुक app पर भी अपने रिक्वेस्ट किये हुए मेसेज को देख सकते है इसके लिए आप इनबॉक्स में जाना होगा फिर रिक्वेस्ट मेसेज विकल्प को चुनना होगा |

2. video Call और Voice call 

आप जानते है की फेसबुक से text Message के जरिये बहुत सी बाते होती है लेकिन  इसके जरिये किसी से विडियो कालिंग कर सकते है चाहे वो दुनिया के किसी भी हिस्से में हो | यहाँ पर आपको ये सुविधा फ्री में उपलब्ध है

या आप  चाहे तो किसी को Voice Message भी भेज सकते है जिससे वो बाद में आपके सन्देश को सुन ले |

Read - Computer / Android Phone Me Screenshot Kaise Lete hai?

3. अपना Location दुसरो से साझा कीजिये 

आप कहा पर है और किस जगह से फेसबुक मैसेंजर प्रयोग कर रहे है इन सभी का लाइव लोकेशन अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है और आप लोकेशन का स्क्रीनशॉट भी भेज सकते है इमेज के जरिये |

बाद में आपके लाइव लोकेशन जो आप दुसरो के साथ share करते है उसको फेसबुक से डिलीट भी किया जा सकते है |

4. अपना Nickname जोड़िये

यदि आपने अपना कुछ समय पहले बदल दिया है या फिर आपके खास दोस्त परिचित आप दुसरे नाम से बुलाने लगे है तो आप मैसेंजर में अपना एक निकनेम दे सकते है और सेट कर सकते है की आपके पुराने नाम के साथ ना दिखे | आप nickname को default रूप से प्रोफाइल दिखा सकते है




5. Imojee , Stickers और Gif Files भेजिये

आप अपने दोस्तों के साथ कुछ प्रतिक्रिया भेजना है तो आपको एक से एक इमोजी मिल जाएगी | आप अपने दोस्तों के साथ अपनी भावना को बिना कुछ लिखे इन Stickers और Imojee के जरिये भेज सकते है

एक और फाइल आती है Gif इमेज वो एक ऐसे फोटो है जो चलते फिरते दिखाई देते है ठीक विडियो की तरह | आप किसी भी विडियो को GIF File बना सकते है



6. अपने मोबाइल नंबर से मैसेंजर इनस्टॉल करिए 

आप सोचते होंगे की यदि हमारे पास फेसबुक अकाउंट है तो तभी हम इस मैसेंजर को प्रयोग कर पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है आप अपने मोबाइल नंबर के साथ मैसेंजर को इनस्टॉल कर सकते है और फ्री में चैटिंग का मजा ले सकते है

7. group बनाकर बाते कीजिये 

आप के फेसबुक पर जितने सारे दोस्त है उन सभी का एक ग्रुप बना लीजिये और मैसेंजर के जरिये बाते कीजिये जिससे आप सभी के साथ एक समय में रूबरू हो सके और अपनी बात को सिर्फ एक बार में सभी तक पंहुचा सके

8. Chat Conversation को Mute कीजिये 

यदि आप किसी ग्रुप में है तो आप अपनी बात को सभी लोगो को एक साथ में पंहुचा लेते होंगे ऐसे में आपको परेशांन भी किया जा सकता है  और बार बार एक एक मेसेज आने से आप को झिझक हो सकती है ऐसे में फेसबुक ने एक टिप्स share किया है \

आप किसी के ग्रुप और chat Conversation  को 1 घंटे , 2 घंटे या फिर अपने इच्छानुसार Mute कर सकते हो जिससे की आपको मेसेज ना परेशान करे |

9. messenger में गेम खेलिए 

एक और बेहतरीन फीचर आया है की आप मीसेंगेर में गेम को खेल सकते है ये सभी खेल ऑनलाइन होते है आप अपनी पसंद के अनुसार गेम को चुन सकते है

Conclusion

facebook Messenger में बहुत सी ऐसी ट्रिक भी है जिसे आप जानते भी नहीं होंगे | आपको हमने बताया फेसबुक मैसेंजर टिप्स के बारे में |

आपको जानकारी कैसी लगी है हमे बताये और पोस्ट को share करना ना भूल | रोज - रोज हमारे ब्लॉग को पढ़ना चाहते है निचे अपना ईमेल डालकर subscribe कर लीजिये ये बिलकुल फ्री है |