On Page Seo के मुख्य भाग - The Main parts of On Page Seo

On Page Seo के मुख्य भाग - The Main parts of On Page Seo

On Page Seo  किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है जिसमे आप अपने वेबसाइट के पेज के लिए आपको seo करना होता है . आपको On Page Seo के बारे में Hindi में बता रहे है | इसमें आपको on page पर कौन से parts आते है सभी के बारे में बताते है | जिससे आप अपने वेबसाइट को अच्छी से जान पाए |



The Main parts of On Page Seo

Title - Title यानि शीर्षक किसी भी चीज़ का वो भाग होता है जो सबसे पहला नाम से बोला जाता है | जैसे आपको अपने लिए कोई वेबसाइट बनानी हो तो आपको उस का शीर्षक देना पड़ेगा | यहाँ पर एक और बात है की आप अपने किसी वेबसाइट के पेज के लिए भी आपको टाइटल लिखना होता है जो आपको टाइटल की संज्ञा प्रदान करता है |

Read More >>
  1.  Laptop se Mobile Par Internet Chalane Ki Puri Jankari

Description - आपको इस में अपने साईट के बारे में लिखना होता है आपको किसी भी वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन ऐसा होना चाहिए की आप कम से कम शब्दों में अपने किसी भी चीज़ के बारे में बता सके जिससे की कोई भी जान जाये की आपका फला चीज़ इसी के बारे में है |

content - content Means आपको तो पता ही होगा | किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट का वो जान होता है | आप ज़रा सोचो क्या होगा उस वेबसाइट का जिस ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट ही ना हो अगर हो भी तो बहुत कम मात्रा में . ऐसे में जब कोई visiter वेबसाइट पर आएगा तो क्या देखेगा कुछ नहीं | उसको क्या चाहिए होता की वो कुछ अच्चा पढ़े और अच्छी जानकारी लेकर आपके साईट पर से जाये. ऐसे में आप को content की परिभाषा समझ में आ गया होगा |

page - किसी भी वेबसाइट का कोई ना कोई पेज जरूर होता है | आपका कोई ब्लॉग है और आप उस पर कोई पोस्ट लिखकर पब्लिश कर रहे है वो आपके वेबसाइट के पेज पर ही दिखेगी ऐसे आपके वेबसाइट के पास जितने पेज होंगे उतना आपका on page seo अच्चा होगा |

Url -  आपके वेबसाइट को यूआरएल वो चीज़ होता है जिसके सहायता से browser के जरिये वो आपके वेबसाइट के किसी भी पेज को देख पाने में सक्षम होता है | ऐसे में आपको चाहिए की यूआरएल को छोटा से छोटा बनाये रखे जिससे कोई भी आसानी से पढ़ाकर आपके साईट पर तुरंत चला आये |

Heading Tags - heading वो होता है जो आपका पोस्ट का टाइटल होता है | heading का मतलब भी ठीक टाइटल की तरह ही होता है लेकिन यहाँ पर टाइटल और heading में थोडा अंतर होता है | वेबसाइट में heading पूरी 6 प्रकार की होती है | और इन heading को आप को SeO की stratagy के अनुसार प्रयोग करना होता है | मतलब गलत तरीके से heading का प्रयोग करते है तो आपकी साईट रैंक नहीं कर पायेगी |

Meta Tags - Meta Tags आपके वेबसाइट के बारे में बताता है और वेबसाइट को सर्च इंजन में मेटा टैग्स के द्वारा अपने वेबसाइट की यूआरएल और कंटेंट को दिखा सकते है साथ ही आप किसी सोशल मीडिया पर पेज को कैसे दिखाना है आप यहाँ से इसके द्वारा customize कर सकते है |

Images - किसी वेबसाइट में यदि तड़क भड़क ना हो तो वो वेबसाइट बेजान से लगने लगति  है ऐसे आप आपको कुछ अच्चा दिखने के लिए इमेज को पेज पर लगा सकते है जिससे की कंटेंट के साथ इमेज भी दिखे और आप शायद जानते होंगे की एक इमेज लगभग 1000 शब्द कह देता है |

पर्मालिंक्स - आपका यूआरएल ही permalink होता है आप उसको सर्च इंजन में दो तरह से दिखा सकते हो permalink को seo के अनुसार छोटा बनाना चाहिए |



Keyword Stuff - आपको अपने वेबसाइट के डिस्क्रिप्शन मुख्य कीवर्ड को शामिल कर लेना चाहिए जिससे की आपका वेबसाइट उस मकसद में कामयाब हो जाये सर्च इंजन के जरिये |

Page Loading Time - आपका वेबसाइट फ़ास्ट होना चाहिए आपको चाहिए की आप कोई अच्चा और तेजी से लोड होने वाला theme का प्रयोग कर जिससे आपकी वेबसाइट फटाक से खुल जाये | ऐसे में तेजी से खुलने वाला पेज visiter को खासा अनुभव देता है |

Sitemap - अपने वेबसाइट pages को गूगल में दिखना है तो आपको sitemap submit करना होता है | इससे आप जितने भी अपने वेबसाइट पर नए पेज बनाते रहेंगे उतने अपने आप गूगल में दीखता रहेगा | sitemap को आप sitemap online generator से बना सकते है |



Robot File - Robot text वो चीज़ होता है जिसके द्वारा हम अपने वेबसाइट के कंटेंट को किसी सर्च इंजन में दिखा सकते है और use नहीं भी दिखा सकते है | कुल मिला के आपको रोबोट फाइल के द्वारा सर्च इंजन में pages को index होने वाली गतिविधियों पर कण्ट्रोल करना है |

Google Analytics - गूगल एनालिटिक्स एक ऐसा टूल्स है जिसके द्वारा आप किसी साईट पर होने वाली गतिविधियों को देख सकते है | और साईट कैसी चल रही है और कैसे और कहा से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रही है और कैसे अपने वेबसाइट के ट्रैफिक के लिए टारगेट करे इन सभी का व्योरा google analytics के पास होता है |

हमने आपको बताया की On Page Seo के मुख्य भाग - The Main parts of On Page Seo क्या है और इसको कैसे प्रयोग करे | यदि आपके वेबसाइट और ब्लॉग पर on page seo उचित तरीके से है तो आपकी साईट को रैंक होना ही होना है और आपकी साईट और अधिक फायदे में रहेगी |