Debit Card क्या है और इसके benefits क्या है ?

Debit Card क्या है और इसके benefits क्या है ?

Debit Card Kya hai , Debit card benefits  अक्सर आपने एटीएम card देखा होगा | तो use आप कैसे प्रयोग करते होंगे | एटीएम में डालकर सभी transaction कर लेते होंगे और इसका एक और फायदा की जब आप इन्टरनेट बैंकिंग या इन्टरनेट से किसी का transaction करना हो तो आप इसी एटीएम card का प्रयोग करते है तो यही डेबिट card होता है |



डेबिट card से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है | इसे प्लास्टिक पेमेंट card भी कहा जाता है क्योकि ये सिर्फ ऑनलाइन से पैसा कटवाने के लिए विशेष रूप से बना होता है |

डेबिट card लेने के क्या फायदे है ?

वैसे जब आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाते है तो आप वहा से डेबिट card के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन आपको इसका उपयोग सिर्फ ऑनलाइन digital रूप में ही करना होता है | इसके बहुत फायदे है जो आपको बताते है |

1. आपका डेबिट card आपके एटीएम से जुड़ा हुआ होता है जिसमे आप किसी भी एटीएम से नगद रुपया निकल सकते है | वैसे एटीएम वाली सुविधा का इस्तेमाल सभी करते है |

2. जब आप कोई ऑनलाइन सामान खरीद रहे है तो आप उसका पैसा भुगतान करने के लिए इसी डेबिट card का प्रयोग कर सकते है | ये पूरी तरह से सुरक्षित होता है | और इसमें से उतना ही पैसा आपके जुड़े हुए खाते से कटता है जितना की आपको पैसा कटवाना होता है |

3. आप डेबिट card को आसानी पा सकते है | बैंक खाता खोलते समय आपको इसके लिए एक फॉर्म भरना होता है जिससे आपको डेबिट card मिल जाता है |

4. आप को साथ में कोई नगद पैसा नहीं लेकर जाना है आपका एटीएम ही आपका पैसा है इससे आप किसी भी समय किसी को पैसा इन्टरनेट के माध्यम से दे सकते है |

5. यदि आपको कीसी के खाते में पैसा भेजना हो तो आप उसके खाते में इसी डेबिट card के माध्यम से ट्रान्सफर कर सकते है | वो भी बिना किसी देरी के |

तो ये रही डेबिट card के फायदे के बारे में जानकारी और आपको यदि एटीएम card लेना हो आपको डेबिट card के disadvantage के बारे में जान लेना चाहिए |

Disadvantage Of Debit Card


1. आप जितना ज्यादा transaction करेंगे आपको उतना ही इसकी डिटेल्स रखने में परेशानी होगी और आपको इसकी एंट्री भी पॉसिबल नहीं होता है |

2. इसके बार बार प्रयोग करने से प्रोसेसिंग फीस काटने लगती है | जो बहुत ज्यादा पैसे पर कुछ ज्यादा ही हो सकती है |

आपके डेबिट card के सुरक्षा के बाते 

जब आप डेबिट card प्रयोग कर रहे है तो आपको इसकी सुरक्षा के बारे में भी जान लेनी चाहिए और आपको चाहिए की इसके रूल और कायदे कानून की जानकारी हो |



1. आपको जब डेबिट card दिया जाता है तो आपको एक पिन दिया जता है वो कभी भी किसी को ना बताये .

2. जब आपका डेबिट card खो जाता है तो आपको तुरंत इसको ब्लाक करवाने की जरूरत होगी नहीं तो इसका दुरूपयोग हो सकता है और आप अपने खाते का बैलेंस खो सकते है |

3. समय पर अपने खाते की जांच करते रहे और अपने खाते की बैलेंस की जानकारी रखे |

4. अपना पिन नंबर या possword हमेशा सेफ रखे |

तो आपको डेबिट card के बारे में जानकारी कैसे लगी | आशा करते है आपको जानकारी पसंद आई होगी | पोस्ट को share कर दीजिये |