Google Navlekha Project क्या है और कैसे काम करता है ?

Google Navlekha Project क्या है और कैसे काम करता है ?

क्या आप जानते है की  Google Navlekha Project Kya Hai? इस प्रोजेक्ट को कैसे प्रयोग किया जाये तो हम आप को इस प्रोजेक्ट के बारे में बता रहे है | ये गूगल का अभी हाल ही में लांच किया हुआ प्रोडक्ट है .
गुगल ने हाल ही में कहा है की इन्टरनेट पर हिंदी और अन्य भाषाओ में article बहुत ही कम प्रतिशत है पुरे इन्टरनेट पर हिंदी कंटेंट की प्रतिशत सिर्फ 2% है तो इसको देखते हुए गूगल सभी क्षेत्रीय भाषाओ में कंटेंट उपलब्ध करवाने की के लिए एक प्रोजेक्ट Google Navlekha Project Launch किया है | हम आपको गूगल नवलखा प्रोजेक्ट के बारे में बता रहे है |



Google Navlekha प्रोजेक्ट गूगल की आने वाली अगला प्रोडक्ट है जिसका काम सभी भारतीय भाषाओ में कंटेंट को अपने visiter/Viewer के लिए उपलब्ध करवाना है | Navlekha Project में कोई भी यूजर use किसी भी भाषा में बिना किसी digital जानकारी के किसी भी भारतीय भाषा में article लिख सकता है और फिर use आसानी से publish भी कर सकता है |

Google Navlekha Project कैसे काम करता है ?

जैसा की हमने आपको बताया की गूगल नवलेखा अपने visiter को ऑनलाइन सभी भारतीय भाषाओ में कंटेंट उपलब्ध करवाना चाहती है तो आप को इसको प्रयोग करने के लिए आपको इस पर sign Up करना होगा | जब आप इस पर sign up करेंगे तो आपके application को गूगल टीम रिव्यु करेगी इसके बाद आपको अप्रूवल मिलने के आप किसी भी भाषा में अपने कंटेंट को publish कर सकते है | 

गूगल नवलेखा की एक विशेषता यह भी है ये किसी भी pdf Document को उसके टेक्स्ट को कंटेंट में बदल देता है जब ये आपके pdf को text में कन्वर्ट कर ले तो आप उसको कंटेंट के अनुसार heading देकर publish कर सकते है |

Google Navlekha के लिए Sign Up कैसे करे 

आप जब गूगल नवलेखा पर काम करने का मन बना ले तो आप यहाँ से आसानी से sign up कर सकते है |

1. आपको सबसे पहले नवलेखा की मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा |
2. इसके आपको पीले रंग में sign up बटन पर क्लिक करना है \
3. फिर तुरंत आपको scroll करके फॉर्म को कम्पलीट करने के प्रोसेस को पूरा करना होगा |




  • अपना नाम लिखिए 
  • फिर आपको उसमे अपने पब्लिकेशन का नाम लिखिए 
  • ईमेल और मोबाइल नंबर डालिए 
  • अपना एड्रेस डालिए 
  • किसी भाषा में अपना कंटेंट प्रकाशित करवाना चाहते है 
  • RNI नंबर डालिए 
4. term & Condition पर टिक कीजिये 
5. फिर आप अपना मुख्या प्रोसेस पूरा कर lijiye. 

गूगल नवलखा से क्या - क्या फायदे होंगे ?

1. आपको अपने मनचाहे भाषा में कंटेंट लिखने की अनुमति होगी | जिस भारतीय भाषा में चाहे आप अपना का कंटेंट लिखे और उसको नवेलेखा पर प्रकाशित कर दे .

2. आप जब भी इस पर काम करने का मन बना ले तो आपको अपने content के द्वारा आप पैसे कमा सकते है | adsense आपके खाते का हिसाब रखेगा | मतलब आप अपना भुगतान adsense account से ले सकते है |

3. इस पर काम करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा | ये बिलकुल फ्री है |

Conclusion 

हमने आपको बताया की Google Navlekha kya hai और इसके काम के बारे में | यदि आप भी अपने कंटेंट को अपने क्षेत्रीय लोगो तक पहुचना चाहते है तो ये आपके लिए best जरिया है |

तो आपको जानकारी कैसी लगी हमें बताये और इसे share जरूर करे |