Amazon Prime Membership को  सब्सक्राइब ऐसे करे फ्री में

Amazon Prime Membership को सब्सक्राइब ऐसे करे फ्री में

Amazon Prime Membership Free में subscribe kijiye, आज कल log अमेज़न पर खूब shopping कर रहे है और एक ख़ास बात की bumper offer और छुट सिर्फ prime member वालो को ही दिया जा रहा है | amazon aur flipkart जैसे बड़ी commercial companies अपने customer को दो तरह के मेम्बरशिप देती है पहला फ्री वाला और दूसरा prime member वालो के लिए | इसमें prime वालो को कुछ monthly fees देकर उस कंपनी का prime सदस्यता मिलती है इन लोगो को विशेष offer दिया जाता है खरीददारी के मामले में जबकि फ्री वालो को कम छुट और offer मिलते है |





यहाँ पर आपको बताने जा रहे है की amazon की prime membership आप कैसे सब्सक्राइब कर सकते है वो भी फ्री में | आज Vodafone और airtel telecom कंपनिया अपने customer को साल भर के लिए amazon फ्री prime membership दे रही है |


Amazon Prime Membership क्या है ?

Amazon prime membership एक paid scheme है जिसके तहत amazon अपने customer से कुछ rupees महीने में  लेकर अपने customer को विशेष offer और customer के द्वारा किये जाने वाले shopping में छूट देती है | इसमें आपको fast delivery का option भी मिल जायेगा जिससे की customer को जल्दी से जल्दी उनके द्वारा किये shopings के सामान जल्दी में मिल जाएगी | इन सब के अलावा भी prime member के लिए आकर्षक offer दिए जाते है | इसमें आपको amazon फ्री Streaming भी मिल जाएगी |

Vodafone User फ्री में amazon prime membership का फायदा कैसे ले |

Vodafone अपने postpaid customer को 399, 499, 999 1299 और 2999 वाला monthly सब्सक्राइब करके आप amazon prime member बन सकते है | जब आप इन प्लान्स को सब्सक्राइब कर लेते है तो आपको prime membership बनने के लिए निचे का दिया गया step फॉलो करना होगा |
1. ऊपर बताये गए plans को अपने postpaid number पर activate कर ले |
2. आप फिर से Vodafone Play App डाउनलोड करना होगा |
3. फिर आपको उसको ओपन करेंगे तो आपको उसमे promotion वाला एक Ad दिखाई देगा |
4. आपको उस विज्ञापन पर क्लिक करना होगा और आप amazon site पर redirect हो जायेंगे और आप को अपना मोबाइल number verify करने को कहा जायेगा अतः आप अपना मोबाइल otp के द्वारा verify कर ले और फिर आप को sign up वाला पेज open हो जायेगा और उसमे अपना फॉर्म भरकर amazon का prime membership ले सकते है |

5. ये सिर्फ साल भर के लिए मान्य होगा |

Airtel Users कैसे करे amazon फ्री prime membership subscription

airtel के के users भी  इस offer को सब्सक्राइब कर सकते है फ्री में वो भी कुछ आसान से step के साथ | 
1. आप 499 से ज्यादा कीमत वाला plans activate कर लीजिये |
2. My airtel App या My airtel TV app को download कर लीजिये और app को ओपन कीजिये |
3. amazon का ad देखिये और उस पर क्लिक कीजिये फिर को my account section में जाना होगा और फिर आप उसमे से Get Started पर क्लिक करके amazon का prime member बन सकते है | आपको इसके पहले अकाउंट बनाने के अपना airtel number verify करना  पड़ सकता है  |
4. आपको इसमें भी साल भर के prime membership मिल जाएगी |

Related :

नोट -  यदि आप ये offer सब्सक्राइब करते है तो साल के पुरे होने के पहले सर्विस को बंद कर दे नहीं तो आपके bill रेट्स में बढ़ोत्तरी हो सकती है जो prime membership का चार्ज भी शामिल होगा |