Keyword Research Tools 2018 In Hindi

Keyword Research Tools 2018 In Hindi

क्या आप oraganic Traffic को अपने blog और website पर ज्यादा से ज्यादा लाना चाहते है? Traffic को बढ़ाने के लिए आपको अपने content की keyword strategy को बढ़ाना होगा good keyword use करने होंगे | इस post में आपको फ्री में keyword research tools ( website) 2018 in Hindi के बारे में आपको बताएँगे|

1. Google keyword Planner  

Google keyword planner एक Free service है | ये google में adword के रूप में काम काम करता है
| google keyword planner बहुत ज्यादा पोपुलर भी है क्योकि ये users को बहुत अच्छी service देता है |

आपको ये service को प्रयोग करने लिए बस अपने google account से google adword में log in करना होगा जहा से आप ये service फ्री में use कर सकते है |


2. Kewordtool.io

Keywordtool भी एक फ्री service है keyword research करने लिए | इस site पर जब आप को long keyword search करनी हो  ये site आपके लिए परफेक्ट है | आप इसे premium में भी use कर सकते है इसके लिए आप वेबसाइट पर जाइये और keyword search कीजिये | ये सिर्फ आपको keyword के बारे में ही बताता है और imformation के लिए आपको इसका premium customer बनना होगा |

Click to Read >>


3. UberSuggest.org 

जब आपको फ्री में basic keyword search करना हो तो ये site best है इस site पर आप किसी भी topic के लिए या content में keyword का समावेश करने के लिए प्रयोग कर सकते है|  इस वेबसाइट की खूबी ये है की आपको keywords alphabetically में show करता है आप चाहे तो directaly google , googltrend में भी देख सकते है keyword को |



4. SemRush Keyword research tools
Semrush एक बेहतरीन keyword keyword tool है इसका आसान navigation users को बेहतरीन experiance देता है | semrush tool फ्री और premium दोनों में उपलब्ध है जब आप पहली बार इस site पर रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको trial के लिए 30 दिन का free pack आपको देता है | 
>

5. Kwfinder

Kwfinder एक free और premium keyword research tool है | इस site को use करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर एक account create करना होगा जहा से आप research कर सकते है | आपको केवल कुछ ही chance keyword को search करने के लिए मिलता है इसके बाद आगे जारी रखने के लिए आपको अपने account को upgrade करना होगा|