Computer par background data ko disable kaise kare

Computer par background data ko disable kaise kare

क्या आपका कंप्यूटर बहुत सारा data की खपत करता है? आपने कभी ध्यान दिया होगा की हमारे webpage download होने के बाद भी data की downloading होती रहती है ये data कहा जाते है? आइये हम आपको बताते है|




दरअसल जब हमारे webpage download होने के बाद भी background में कंप्यूटर के कुछ software अपने आप को updates करते रहते है जिनसे data की खपत ज्यादा होती है| इन सबसे छुटकारा पाने का उपाय क्या है आइये हम बता रहे है|

1. Updates Settings Disable करे


जब हम अपने कंप्यूटर पर इन्टरनेट का use कर रहे होते है तो windows की settings चालू होने पर windows अपने आप को updates करते रहते है जिनसे हमारा इन्टरनेट data ख़तम होती रहती है| आप अपने कंप्यूटर की updates settings disable करने के लिए ये step फॉलो करे|
1. सबसे पहले control panel पर जाये|
2. फिर आप windows update पर जाये|
3. अब आप change settings पर click करे|
4. finally आप never check for updates को select कर के settings को save कर दे.
5. अब आपकी कंप्यूटर की updates settings disable हो गयी है. अब आपका कंप्यूटर windows को updates नहीं कर पायेगा|


2. BITS manager Disable करे|

आपने ये भी देखा होगा की update settings बंद करने के बाद भी data की खपत होती रहती है इसके लिए आप bits yani background Intelligence Transfer service को ही बंद कर दिया जाये जिससे हमारे पुरे सिस्टम के background
data को disable कर दे.
आप इसके लिए निम्न settings अप्लाई कर सकते है.
1. सबसे पहले आप start Menu पर जाये और Run type करे.
2. अब आप run programme को open करे.
3. फिर आप services.msc type करके Enter करे.


4. अब आप BITS पर click करके Properties पर जाये.
5.  अब आप disable को select करके पूरी background data को प्रवाह करने से रोक दे.


3. Svchost.exe

अक्सर आपने ध्यान दिया होगा की svchost.exe हमारे इन्टरनेट data balance को चुरा रहा होता है जिसके कारण हमे data का नुकसान झेलना पड़ता है अच्छा होगा की हम इसे disable कर दे. आप svchost.exe को बंद करने के लिए निचे taskbar को open करे svchost.exe select कर दे आप end process पर click करके बंद कर दे.

4. Netbalancer का प्रयोग करे|

ये एक 2 MB का software है जिसके जरिये आप अपने data को ट्रैक कर सकते है और अनचाहे software को इससे disable कर सकते है.

ये जानकारी कैसे लगी हमें subscribe करे और हमारे पेज को like जरूर करे| इस post को social media पर share जरूर करे|