All browsers (chrome, firefox, etc) loading slow - Solved!!

All browsers (chrome, firefox, etc) loading slow - Solved!!

Browsers का use हम इन्टरनेट पर webpages देखने के लिए प्रयोग करते है | क्या आप ko ये problem हुई है कि आपका कंप्यूटर का browser ( google Chrome, Firefox, Internet explorer etc..) open होने में ज्यादा time लेता है और जब आप ब्राउज़र open करते है तो 5 minutes से ज्यादा का वक़्त लगता है . तो इस problem से निजात पाने के लिए हम आपको इस post के जरिये बता रहे है |



क्या कारण हो सकते है Browser को slow load होने में ?
जब हम किसी ब्राउज़र से कोई भी इन्टरनेट पर webpages देखते है तो उसकी cookie और cache हमारे कंप्यूटर के hard drive में download होती रहती है जिसके कारण ब्राउज़र slow हो जाते है और जब हम ब्राउज़र में खूब ढेर सारा extension download करके रखते है तो इसके वजह से भी कंप्यूटर पर browser बहुत धीमे open होने लगता है |

How to fix it to open slow browser?
1. Clear cache and cookie
आप अपने ब्राउज़र की history में जाकर के सारी cookie और cache को delete कर दे इससे आपका browser fast हो जायेगा| यहाँ पर आपको दोबारा pages load होने में कुछ ज्यादा time ले सकता है |

2. check Network service 
अपने कंप्यूटर का network setting check करे और इसे हमेशा पब्लिक network का प्रयोग करे इससे slow load होने की समस्या ख़त्म हो सकती है|

3. disable Proxy server
यदि आप proxy server का प्रयोग कर रहे है तो आप इसे तुरंत बंद कर दीजिये और इसकी सेटिंग के लिए आप ये step follow करे.
a. अपने कंप्यूटर का start bar open करे और proxy type करे.
b. अब enter type करे और फिर Lan setting पर click करके disable कर दे.


4. Command Prompt 
अगर उपरोक्त तरीके को इस्तेमाल करने के बाद भी आपका browser slow load हो रहा है आप इस method का use करे.

a. सबसे पहले start button दबाये और cmd type करे.
b. फिर right click करके run as administrator पर click करे.
c. अब आप enter करके नीचे का दिया गया code copy करके paste कर दे.
netsh winsock reset
d.  enter करके window को close कर दे.

अपना कंप्यूटर फिर से restart करके try करे.


तो ये थी कंप्यूटर browser को slow से fast open करने के तरीके | ये post आपको कैसे लगी हमे बताये.
post अच्छी लगे तो social media पर share जरूर करे.