Html क्या है ? What is HTML ( Full Tutorial )

Html क्या है ? What is HTML ( Full Tutorial )

यदि आप Web Designing में रुचि रखते है तो आपको html Language जरूर सीखनी चाहिए|  क्योकि हर web devoloper के लिए जरूरी है. और एक बात जब आप blogging करते है या फिर किसी वेबसाइट को बनाते है तो आपको उसमे html की जानकारी होनी जरूरी होती है क्योकि इसके बिना आप अच्छे web devoloper नहीं बन सकते है | आपको बताते है की html क्या है पूरी जानकारी के साथ|

html क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 

HTML क्या है | What is html?
html का full form है - hyper text markup language | html  एक आसानी से सीखी जाने वाली कंप्यूटर की भाषा है |  html को आप कोई भी वेबसाइट के webpages को बनाने में प्रयोग कर सकते है और आप web application भी इस language की मदद से बना सकते है |  वेबसाइट को बनाने में इस का प्रयोग किया जाता है | जब आप blogger को प्रयोग कर रहे होते है तो आपको blog की design के लिए html की जानकारी चाहिए होती है आप html के साथ - साथ css , javascript , php आदि को प्रयोग कर सकते है | आइये अब जरा html history के बारे जाने |

Html History 
html को 1989 में burners lee के द्वारा बनाया गया | शुरू में इसका मुख्य उद्देश्य internet - based - hypertext को use करना था | बाद में इसको devolope करके webpage के अलावा web application आदि के लिए devolope किया गया | 

html काम कैसे करता है ? How Does html works?
जैसा की मैंने पहले hi बताया था की html एक webpage को बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है | आप इसको किसी simple से text editor or notepad etc. में लिख सकते है | जब आप इसके codings लिख लेते है आप किसी ब्राउज़र में इसका test कर सकते है | html जो की एक छोटे से tag से start होता है और webspages का निर्माण कर देता है | जो किसी भी browser जैसे google chrome, Opera Mini, Mozilla Firefox आदि के द्वारा पढ़ा जाता है और हमे किसी वेबसाइट के pages के रूप में हमे imformation देता है |


html सिखने के लिए जरूरी things
1. आपको notepad अपने कंप्यूटर में install कर लेनी चाहिए | क्योकि Java, CSS, HTML, c++ आदि language को notepad पर आसानी से सीखकर प्रैक्टिस किया जा सकता है | 


2. आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप हमारी post को regular पढ़ते रहे |


Read More 

 तो हमने जाना की html क्या है और इसका इसका use कहा पर होता है आपको next post में बताएँगे की html basic के बारे में आप हमारी post को लगातार पढ़ते रहिये और updates के लिए हमे subscribe जरूर करे ताकि आपको कोई भी आने वाली post miss न हो |