html basic क्या है ? html basic in Hindi

html basic क्या है ? html basic in Hindi

html basic हिंदी में इस post में आज आपको बतायेंगे |html basic की सबसे important बात ये है की इसमें आप html language  की सभी आधारभूत tags आप जान सकते है | सभी html webspage की सरंचना लगभग इसी पर आधारित है और सभी webpages में ये tags निश्चित रूप से पाए जाते है नीचे हम आपको बता रहे है |


<!DOCTYPE HTML>
<html>
<head>
<title> My First Title </title>
</head>
<body>
<h1> Ye Aapki Heading </h1>
<p> My First page </p>
</body>
</html>

ऊपर की जो html basic का structure आपने देखा वो निम्न चीजों को परिभाषित करता है आपको ऊपर से निचे की तरफ से बता रहे है |
1. <DOCTYPE HTML> -  ये tag हमे बताता है की किस type का webpages तैयार कर रहे है | ये Character sensitive होता है | आप इसे small letter OR capital letter में लिख सकते है |

2. <html> = ये वाला tag एक specified language के बारे में बताता है की अमुक webpages html में लिखी गयी है |

.3.  <head> - ये tag document की main part  elment को दिखाता है इसमें आप title, meta imformation और other element को दिखा सकते है |

4. <h1>  - <h1> इस tag के अन्दर आप heading को लिखा जाता है और html में heading 6 type की होती है . h1 , h2, h3, h4, h5 और h6. इसमें की पहली heading सबसे important होती है और इसके बाद के heading को आप heading को subheadings के जैसे प्रयोग कर सकते है |

5. <body> - इस tag के अन्दर सारे के सारे article tag , attribute सम्मिलित रहते है | और ये किसी document के अन्दर सारे के सारे part रहते है | इसमें आप table, list, images, hyperlinks आदि सम्मिलित रहते है |

5. <p>  - <p> tag में आप pages की सारी की सारी गतिविधियों को कर सकते है जैसे text लिखना और उसमे किसी भी प्रकार का लिंक डालना और pages को अच्छे से design करना etc आप कर सकते है |

Important  - html में सभी के सभी tag opening tag से start होते है और closing tag पर बंद होते है | आपको कोई भी tag लिखना हो तो आपको tag को close करना होगा. निचे आपको बताते for example -
आप ने <head> tag को लिखा जो वो तो opening tag है document को complete करने के लिये आपको इस tag को close करना होगा जो इस तरह से होगा </head> . आपको less than के बाद slash  और वो tag लिखकर tag को बंद करना होता है | 

अब आप सारे के सारे मुख्य tag के बारे में जान चुके है अब इसे आपको check करना है ये किसी ब्राउज़र में कैसे दिखेगा तो आप निचे का दिया गया step follow करे 

1. ऊपर का दिया गया html code copy करे या फिर आप code को notepad में लिखे |


2. आपको इसको कंप्यूटर के किसी भी लोकेशन पर save करना है . .html extension name से |
3. आप run पर click करे और launch to chrome पर click कीजिये और ये ब्राउज़र में open हो जायेगा. इस तरह से | आपको pages में सारे के सारे style attribute को आगे की post में बताएँगे ||

अब आप html basic जान चुके है आपको बस प्रैक्टिस करना है और आप चाहे तो इसको html में  copy भी कर सकते है | आपको next post में आगे की पूरी html के post को share करेंगे| इसके पहले आप हमें subscribe कर लीजिये और हमे facebook पर follow जरूर कीजिये|