Apne visiter ka apne website par swagat kaise kare

यदि आपने कोई अपना खुद का blog बनाया है तो आप अपने visiter के लिए अपने site पर खूब मेहनत करते होंगे | अपने site की design को खूब तरीके से सजाया होगा इस  post में हम आपको बता रहे है की अपने visiter को वेबसाइट पर कैसे स्वागत करे |

यहाँ पर आप को किन्ही दो मौको पर वेबसाइट पर स्वागतwidget, or शब्दों का प्रयोग कर सकते है 
1. किसी त्यौहार पर 
2. किसी भी दिन (अपने visiter को आकर्षित करने के लिए )

जैसा की आप जानते है की हर रोज नमस्कार करना , hello करना ये सब शिष्टाचार के अंतर्गत आते है और इनसे हमारा रिश्ता भी दुसरो के साथ और भी मजबूत होता है फिर चाहे वो रिश्ता किसी भी रूप में क्यों हो |

1. आप किसी त्यौहार पर वेबसाइट पर कोई अच्छा सा blogger widget का प्रयोग कर सकते है जिससे जब भी कोई visiter आपकी site पर आये तो शुरुआत में ही use congratulations आदि शब्दों के द्वारा इजहार किया जा सके. आप किसी त्यौहार पर अपने वेबसाइट का background की image भी same त्यौहार के जैसा लगा सकते है | इससे फायदा ये होगा की अभिवादन के साथ ही आपके वेबसाइट का look त्यौहार नुमा देखकर खुश हो जायेगा | और एक बात (हमे सब त्यौहार को एक समान जैसे मानना चाहिए सभी धर्म , मजहब , का एक ही उद्देश्य होता है वो मुक्ति को प्राप्त कर जाना चाहे वो किसी भी तरह से जाये or प्राप्त करे  

2. और दूसरी बात जब किसी भी दिन जब हम अपने वेबसाइट पर अपने visiter से रूबरू होना चाहते है तो एक greet message hi, hello, good morning etc से स्वागत करना बेहतर होता है| वैसे भी जब आपकी site को इतना अच्छा look , design navigation देखेगा तो खुश होकर हम subscribe तो कर लेगा ही साथ ही हमारे वेबसाइट का रिश्ता visiter से साथ अच्छा बना रहेगा|


तो ये थी ये छोटी सी टिप्स जो हमारे visiter के साथ vs वेबसाइट के साथ के रिलेशन को और भी मजबूत बनाएगी | आपको टिप्स कैसी लगी हमे बताये
यदि आपका कोई सवाल है हमारे technical support पेज पर तुरंत पूछ सकते है |