अब फोटोशॉप हिंदी में सीखिए - Learn Photoshop In Hindi ( Complete Lesson )

अब फोटोशॉप हिंदी में सीखिए - Learn Photoshop In Hindi ( Complete Lesson )

फोटोशॉप के बारे में अब से इस लेबल में आपको पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान की जाएगी | फोटोशॉप किसी भी कंप्यूटर जानकार  के लिए,जानना बहुत जरूरी है | इसके बिना आप कंप्यूटर के सफल जानकार नहीं बन सकते | और हाँ एक बात और यदि आप फोटोग्राफर के क्षेत्र से है तो आपको फोटोशॉप को जानना बहुत ही जरूरी है | फोटोशॉप के बारे में आपको बताते है |



Introduction (About Photoshop)
फोटोशॉप एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम ग्राफ़िक्स और image की Editing कर सकते है| फोटोशॉप को adobe कंपनी ने बनाया है | फोटोशॉप हमे किसी भी image को design करने और उसे modify करने की पूरी छुट देता है | इससे हम graphics भी बना सकते है | हम इस सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी प्रकार के photo editing का business कर सकते है | इससे हम चाहे तो graphics की design करके और graphics को बनाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है |

फोटोशॉप के बहुत से version बाज़ार में आ चुके है जैसे - 1.0 , 2.0 ,3.0, 7.0 , CS 8.0 CC etc. यहाँ पर आप फोटोशॉप version 7.0 के बारे में जानेंगे |

Install Photoshop On Your Computer
हमे फोटोशॉप अपने कंप्यूटर पर install करने के लिए adobe की वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप फोटोशॉप install कर सकते है | वेबसाइट पर आपको फोटोशॉप को आपको खरीदना पड़ेगा | आप फोटोशॉप ख़रीदे नहीं तो आप फोटोशॉप की cd लेकर अपने कंप्यूटर पर install कर ले  | इसके बाद फोटोशॉप का प्रयोग कर सकते है |

Install karne ke baad kya kare kya nahi ( basic tips )
जब आप फोटोशॉप install कर ले तो आप किसी भी प्रकार के image को editing और graphics बनाने के लिए आपका कंप्यूटर रेडी हो जाता है | आप निम्न में से इस काम को फोटोशॉप के द्वारा कर सकते है |
1. आप किसी भी image को अपने सुविधा के अनुसार edit कर सकते है |
२. आप फोटोशॉप के द्वारा high quality के image create कर सकते है जो promotion आदि के लिए प्रयोग किये जा सकते है |
३. आप यदि फोतोग्रफिंग के क्षेत्र  में काम करना चाहते है तो आप अपने द्वारा खिचे गए सुन्दर चित्र को फोटोशॉप के द्वारा modify करके उसे sell कर सकते है. 
4. यदि आपके game के लिए किसी भी प्रकार के graphics चाहिए तो आप फोटोशॉप के द्वारा अभी बना सकते है |
5. यदि आप कोई अपनी निजी ऑनलाइन फॉर्म भरने की दुकान open कर रहे है तो आपको फोटोशॉप की जरूरत पड़ेगी |
6. खासकर sarkari कामो में प्रयोग करने के लिए  आपको possport size की photo बनाने के लिए  भी आप फोटोशॉप का प्रयोग कर सकते है|

Read More Article >>


Photoshop Jaldi se ( kam samay me ) sikhe
Yes, कोई भी काम करने के लिए निरंतरता बहुत जरूरी होता है किसी काम को लगातार करने से हमारी काम करने और सिखने की क्षमता में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी होती है और हम किसी काम  को बहुत कम समय में सिख  पते है | और हमे regular practice भी करनी चाहिए और रोज कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे हम जल्दी से  काम को सिख सके | 

तो आगे हम आपको फोटोशॉप के basic tools के बारे में बताएँगे जिसे आपको पूरी तरह से साथ में चित्र भी होंगे के द्वारा आपको guide करेंगे|